सरसो का भाव ६००० पर जाने की सम्भावना जाने आज के भाव 

किसान भाइयों जैसा कि हम सभी जानते हैं जून के पहले सप्ताह में सरसों के भाव लगभग पहले के मुकाबले अच्छे होने लगे थे

कि अचानक सरकार ने एक नया आदेश जारी कर दिया था सरकार ने जारी किया था कि रिफाइनरी सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात शुल्क को 17.5% से घटाकर 12.5% कर दिया गया

इस आदेश के बाद सोयाबीन के भाव पर कितना असर होगा आइए देखते है।

जून महीने में पिछले सप्ताह से हल्की-फुल्की सरसों में तेजी बनी हुई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से सरसों के भाव में ₹200 प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़त देखी गई है

वहीं बात करें विदेशी बाजार में तो इस समय घरेलू बाजार में सरसों के भाव में सुधार देखने को मिला है

देश की अन्य मंडियों में सरसों के क्या भाव चल रहे हैं नीचे इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है।

– नीमच मंडी मे सरसों का भाव 5530 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – कोलकाता मे सरसों का भाव 5230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

– आगरा शारदा मे सरसों का भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – कामां मंडी मे सरसों का भाव  5600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

– थराद मंडी मे सरसों का भाव  5200 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – सिवानी मंडी सरसों लेब भाव  5420 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

– सिवानी मंडी मे सरसों का भाव 5550 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – जोधपुर मंडी मे सरसों का भाव 5240 रुपये प्रति क्विंटल रहा।