हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2023
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
Happy Eid al-Adha 2023
जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
बकरा-ईद की मुबारकबाद
देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से
मुझे देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
Happy Eid al-Adha 2023
दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, रहेगी ये दुआ हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
बकरा-ईद की मुबारकबाद
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रंगों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा,
आप सब को हमारी तरफ से बकरीद मुबारक...
Happy Eid Mubarak 2023
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हैं मांग लीजिए खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वह आपको...
Happy Bakrid 2023