धमाकेदार Electric Bike की डिलीवरी, कीमत बस इतनी

Medium Brush Stroke

सबसे पहले बैंगलोर में 25 यूनिट्स की डिलीवरी की गई है. कंपनी ने ग्राहकों को बैंगलोर के जिगानी में स्थित अपनी विनिर्माण फैसिलिटी में बुलाकर बाइक की डिलीवरी दी है.  

Medium Brush Stroke

इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. बाजार में इसका मुकाबला Tork Kratos R और Revolt RV400 से रहने वाला है. 

Medium Brush Stroke

ओबेन रोर में सिंगल फुल चार्ज पर 187KM की रेंज देगी. यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.  

Medium Brush Stroke

इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 4.4kWh की बैटरी और 8KW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है.  

Medium Brush Stroke

इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है. कंपनी इसके साथ पहले साल 3 फ्री सर्विस ऑफर कर रही है. 

Medium Brush Stroke

50,000 किमी/3 साल की वारंटी भी मिल रही है, जिसे 5 साल या 75,000 किमी, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया जा सकता है.