मनीषा रानी को बिग बॉस पूरा होने से पहले मिलने लगे बड़े बड़े ऑफर बिगबॉस के दूसरे कंटेस्टेंट्स हो गए परेशान
हाल ही में टोनी कक्कड़ और असीस कौर बिग बॉस ओटीटी 2 में लाइव कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे। दोनों गायकों ने टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ खूब मस्ती की। इस कॉन्सर्ट से उन्होंने सभी प्रतियोगियों का मनोरंजन भी किया. ये इस सीजन का आखिरी टास्क है क्योंकि फिनाले सोमवार को होगा. इन 5 प्रतियोगियों में से एक विजेता बनेगा। अब लाइव कॉन्सर्ट टास्क का प्रोमो सामने आया है जिसमें आप देखेंगे कि शो के फिनाले से पहले मनीषा को बड़ा ऑफर मिला है.

मनीषा रानी को बिग बॉस पूरा होने से पहले मिलने लगे बड़े बड़े ऑफर बिगबॉस के दूसरे कंटेस्टेंट्स हो गए परेशान
दरअसल, बिग बॉस के घर में आए टोनी कक्कड़ सबसे पहले मनीषा रानी के साथ परफॉर्म करते हैं. इसके बाद वह बीच में कहते हैं कि आपका पहला सिंगल टोनी कक्कड़ के साथ आएगा। यह सुनकर मनीषा खुशी से उछल पड़ती है. वहीं बाकी सभी लोग भी मनीषा के लिए तालियां बजाते हैं. मनीषा के दोस्त फुकरा और एल्विश भी उसका हौसला बढ़ाते हैं।
मनीषा को अच्छा सपोर्ट
बता दें कि सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और फुकरा इंसान की चर्चा हो रही है. लेकिन मनीषा रानी को भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. इस शो से मनीषा को अच्छी खासी लोकप्रियता मिली है और उन्होंने इस शो से अपनी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. एल्विश और फुकरा के अलावा फैंस जिसे विनर मान रहे हैं वो हैं मनीषा रानी। इतना ही नहीं कई सेलेब्स जो मनीषा को पहले से जानते भी नहीं हैं वो भी मनीषा को विनर बनने के लायक मानते हैं.