Adipurush Review: क्या है आदिपुरुष का मतलब ? वीएफएक्स हो रही थू-थू, यूजर्स बोले – हाई बजट की बताया कार्टून…

Adipurush Review: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज के साथ ही दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। प्रभास की फिल्म को देखने के लिए थिएटरों के बाहर भीड़ लगी हुई है। आदिपुरुष फिल्म में पहली प्रभास और कृति सेनन स्क्रीन पर पहली बार नजर आये हैं। ओम राउत द्वारा अभिनीत फिल्म में, प्रभास ने भगवान राम, कृति सनोन ने सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है।

Adipurush

‘आदिपुरुष’ को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को 50 करोड़ रुपये आंका। प्रभास भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म में कुछ रोंगटे खड़े करने वाले सीन्स भी दिखाए गए हैं। इस फिल्म को एक बेहतर वीएफएक्स की जरूरत है, जो कुछ हद तक नहीं मिल पाई। वीएफएक्स के मामले में फिल्म ने लोगों को निराश कर दिया।

आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर काफी विवाद भी हुए थे। टीजर में सैफ अली खान के लुक्स को देखने के बाद जमकर लोगों ने अपनी भड़ास निकाली थी। लगभग 500 करोड़ लागत की इस फिल्म में भारी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, इसके बावजूद भी लोगों को आकर्षित नही कर पा रहा है। वीएफएक्स के इस्तेमाल को देख दर्शक इसे कोई कार्टून फिल्म बता रहे हैं।

Leave a Comment